दो स्कूटी चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश। पुलिस ने दो एक्टिवा स्कूटी चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर दोनों स्कूटी भी बरामद की गई हैं। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक जीवनी माई रोड निवासी धीरज मखीजा ने 20 नवंबर को घर से दो एक्टिवा स्कूटी गायब होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज, पुराने अपराधियों से पूछताछ, मुखबिर तंत्र और चेकिंग अभियान के जरिए तलाश शुरू की।
बताया कि बीती शाम बाईपास रोड पर आरटीओ ऑफिस के समीप एक युवक को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाई गई दूसरी स्कूटी भी बरामद की।
आरोपी गगन निवासी नई जाटव बस्ती ने पूछताछ में एक घर से दोनों स्कूटी चोरी को कबूल किया। आरोपी ने दोनों स्कूटियों को झाड़ियों में छुंपाया था। जिनमें से एक को वह बीते रोज बेचने जा रहा था। बताया कि नशे का आदी होने और मजदूरी से खर्च पूरा नहीं होने पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस टीम मेंं उप निरीक्षक विनेश कुमार, कॉन्स्टेबल सचिन सैनी, विकास, कुलदीप, एसओजी प्रभारी देहात एसआई दीपक धारीवाल, कांस्टेबल मनोज, सोनी और नवनीत नेगी शामिल थे।