जुनेर की महिला मंगल दल ने जीता श्रावणी मेले का खिताब

चमोली गढ़वाल। नारायणबगड़ में तीन दिवसीय महामृत्युंजय श्रावणी पर्यटक एवं सांस्कृतिक मेला संपन्न हो गया। इसवर्ष मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दलों की धूम रही। लोकगीत और लोक नृत्य की श्रेणी में पहला पुरस्कार जुनेर ग्रामसभा की महिला मंगल दल के नाम रहा।
श्रावण माह में पिछले 28 वर्षों से आयोजित हो रहे श्रावण मेले में इसवर्ष तीन दिनों तक नारायणबगड़ विकासखंड की ग्राम सभाओं से महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीतों और नृत्यों से सम्मोहित किया।
मेले में लोकगीत और नृत्य का पहला पुरस्कार ग्रामसभा जुनेर की महिला मंगल दल को मिला। ममंद की टीम ने मेले में पार्वती फर्स्वाण की अगुवाई में जीतु बगड्वाल के लोक कथानक पर आधारित गीत और नृत्य पेश किए। दल को जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, हरेन्द्र सिंह बुटोला, जयपाल सिंह समेत विभिन्न गांवों से आए महिला मंगल दल और ग्रामीण मौजूद रहे।