Rishikesh: निरंकारी मिशन ने जानकी सेतु पार्क में रोपे पौधे

ऋषिकेश। हरेला पर्व पर योगनगरी में हर तरफ पौधरोपण को लेकर उत्साह रहा। इस अवसर पर निरंकारी मिशन की ओर से समाजसेवी अजय रमोला की पहल पर मुनिकीरेती स्थित जानकी सेतु पार्क में नीम, आंवला और अशोक के पौधे लगाए गए।
समाजसेवी अजय रमोला ने कहा कि हरेला पर्व का उद्देश्य प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण, सम्मान और आभार व्यक्त करना है। यह पर्व हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और उसकी रक्षा करने के महत्व को समझने का अवसर प्रदान करता है।
निरंकारी मिशन के ज्ञान प्रचारक महादेव कुड़ियाल ने कहा कि हरेला पर्व का मुख्य उद्देश्य हैं प्रकृति की देखभाल, संरक्षण, जल संचयन, संरक्षण पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए अति आवश्यक है।
मौके पर कृष्णानंद खंडूरी, आसाराम गैरोला, पृथ्वी रमोला, शोभन सिंह रावत, कृपाल सिंह जेठूरी, विनय, कृष्णा कुडियाल, रीना खंडूरी, अनीता रमोला, गीता गैरोला आदि मौजूद रहे।