ऋषिकेश

Rishikesh: शंकुतला का अनशन जारी, प्रशासन की टीम लौटी बैरंग

ऋषिकेश। युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर पर अंकिता हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर शकुंतला रावत ने अनिश्चितकालीन अनशन पांचवें दिन भी जारी रखा। बीती देर शाम अनशन समाप्त करने पहुंची तहसील प्रशासन की टीम और पुलिस को जनविरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। शंकुतला रावत ने आज मेडिकल टीम को भी वापस लौटाया।


समिति अध्यक्ष संजय सिलस्वाल ने यह जानकारी दी। बताया कि संघर्ष समिति का धरना का आज 39वें दिन और आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। जबकि शंख उद्घोष फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष यशवंत रावत, महामंत्री विजय सिंह बिष्ट और आप पार्टी के विस उपाध्यक्ष उमंग देवरानी आज क्रमिक अनशन पर बैठे।


सिलस्वाल ने बताया कि एक दिन पहले देर शाम तहसील और पुलिस की टीम शकुंतला रावत का अनशन समाप्त करने पहुंची थी, लेकिन आंदोलनकारियों के जबरदस्त विरोध के कारण टीम को वापस लौटना पड़ा। वहीं आज मेडिकल भी बिना चेकअप किए लौटी। बताया कि अनशकारी शकुंतला रावत ने दो दिन पूर्व की मेडिकल रिपोर्ट मिले बिना चेकअप कराने से इंकार किया है।


बताया कि आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज शंख उद्घोष फाउंडेशन के साथियों के अलावा यूकेडी देहरादून के कमलकांत और रवीन्द्र ममगाईं पहुंचे। उन्होंने आंदोलनकारियों के साथ एकस्वर में अंकिता के हत्यारों को जल्द सजा के साथ ही कथित वीआईपी के नाम का खुलासा करने की पूरजोर मांग की। कहा कि शंख उद्घोष फाउंडेशन, आप कार्यकर्ता और यूकेडी संघर्ष समिति के साथ मिलकर इस आंदोलन को अपने अंजाम तक पहुंचाएंगे।

धरने पर रामेश्वरी चौहान, जयेंद्र रमोला, लक्ष्मी कठैत, जितेंद्र पाल पाठी, सूरज कुकरेती, उषा चौहान, सुरेंद्र सिंह नेगी, जितेंद्र सिंह, अरविंद हटवाल, कमलेश शर्मा, मदन सिंह राणा, जया डोभाल, स्वरूपी देवी, जन्म देवी, अमरा बिष्ट, अनिता, गुड्डी डबराल, विनोद रतूड़ी, रामेश्वरी नेगी, पुष्पा जोशी, मीना चौहान, राजेश शर्मा, राजेंद्र कोठारी, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, जीएस रावत, आशुतोष डंगवाल, हंसराज, हरि सिंह नेगी, भगवती चमोली, वंशिका जैन, वीरा, सरोजनी रावत, विमला, रेखा सजवाण, राधा, हेमा रावत, प्रवीण जाटव, कमल किशोर, शिव प्रसाद जोशी, शीला ध्यानी, लक्ष्मी बुडाकोटी, विक्रम भंडारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button