ISBT में बस मालिक की मौत का राज खुला, ड्राइवर अरेस्ट
Crime Rishikesh : ऋषिकेश। आईएसबीटी परिसर में एक दिन पहले मृत मिले बस मालिक की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के मुताबिक रविवार को एक बस मालिक भरत सिंह भंडारी का शव आईएसबीटी परिसर में मृत अवस्था में मिला था। जिसके बाद मृतक के भाई विक्रम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच शुरू की। आसपास पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बस चालक धाम सिंह रावत (53) निवासी हलेद पट्टी प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले मृतक भरत सिंह के मामा की बस चलाता था। पिछले 15.20 दिनों से वह भरत सिंह की बस पर चला रहा था, जो कि भरत सिंह और प्रवीण िंसह संयुक्त स्वामी हैं। शनिवार शाम आरोपी और मृतक भरत िंसह ने बस की छत पर बैठकर शराब पी। तभी उनके बीच मामा की बस को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान हल्का सा धक्का लगने पर बस मालिक भरत सिंह बस से गिर गया।
हादसे से डर कर आरोपी चालक ने एक दिन बाद बस के दूसरे मालिक प्रवीण सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। जिसके बाद मामला खुलता चला गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिला संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसके जेल भेज दिया है।