ऋषिकेश

Rishikesh: ढालवाला के वार्ड 11 में बरसाती पानी की समस्या सुलझी

ऋषिकेश। राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका की मध्यस्ता में ढालवाला स्थित वार्ड 11 में बरसाती पानी की निकासी का बरसों पुराना मामला सुलझ गया है। अब जंगल से आने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर खुली नालियां बनाई जाएंगी।

बता दें कि वार्ड 11 में जंगल की तरफ की सड़क में बरसात के दौरान भारी मात्रा में पानी आने पर जलभराव के चलते स्थानीय लोग परेशान थे। नगरपालिका द्वारा कई बार समस्या के निराकरण के प्रयास किए गए, लेकिन जनविरोध के कारण हालात जस के तस बने रहे।

राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की टीम ने बीते मंगलवार को मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से वार्ता की। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार जंगल की ओर बनी सड़क के दोनों ओर खुली नालियां बनाई जाएंगी। जिसकी निकासी चीनी गोदाम वाली नाली से जोड़कर की जाएगी।

मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक निधि थपलियाल, जेई रूपेश भट्ट, सुपरवाइजर, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, जितेंद्र सिंह सजवाण, संदीप बिष्ट, आशीष कुड़ियाल, केदार मिश्रवाण, अंकित न्यूली, विजेंद्र लाल जोशी, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह रांगड़, रमेश सिंह रावत, विनोद सेमवाल, बालम सिंह, सतीश, अजय, सूरज सिंह, सरिता पेटवाल, सावित्री देवी, संदीप रावत, बिजेंद्र पयाल, बलदेव भंडारी, उत्तम सिंह असवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button