Breaking: हरिद्वार जनपद में 14 लाख का कैश बरामद

Haridwar News : लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चेकिंग के दौरान हरिद्वार पुलिस और एफएसटी की टीम ने तीन कार सवारों से 14 लाख रुपये कैश बरामद किए। कार सवारों से नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब पुलिस को नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोकसभा के लिए आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तीन कार सवार लोगों से 14 लाख की नकदी बरामद की।
इनमें विक्रम अग्रवाल पुत्र सत्य प्रकाश निवासी मलिक ग्रीन डॉट हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर भगवानपुर, मोनू कुमार पुत्र मांगेराम निवासी पंडित पुरी रायसी लक्सर, उदित पुत्र दल निवासी बहादराबाद, शमशाद पुत्र जाबिर निवासी पीरपुरा व नाजिम पुत्र मंसूर निवासी भुक्कनपुर से क्रमशः 10 लाख, 1 लाख, 1 लाख, 1 लाख, 1 लाख 10 हजार नगदी पकड़ी।
पुलिस ने बताया कि बरामद नगदी के बारे में संबंधित लोगों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कैश को जब्त कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।