
ऋषिकेश। तीर्थनगरी के 18 वर्षीय स्वर्णिम ओशो रतूड़ी पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कई खिताब स्वर्णिम के नाम रहे हैं। पिछले दिनों वियतनाम में आयोजित ओपन एशिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ओशो रतूड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
पावर लिफ्टर स्वर्णिम के कोच सुनील लोचव ने बताया कि बीती 17-18 जुलाई को हो ची मिन्ह सिटी में वर्ल्ड रॉ पावर लिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ़ वियतनाम द्वारा ओपन एशिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में स्वर्णिम ने भारत
का प्रतिनिधित्व करते हुए म्यांमार, मलेशिया, कुवैत, दक्षिण कोरिया, तुर्किए, बहरीन, थाईलैंड, वियतनाम और लाओस के प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दी।
कोच सुनील ने बताया कि स्वर्णिम ओशो रतूड़ी ने असाधारण ताकत दिखाते हुए 215 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा वह डेडलिफ़्ट की सभी श्रेणियों में सर्वोच्च स्कोर हासिल कर सर्वश्रेष्ठ डेडलिफ़्टर भी घोषित हुए।
इस अवसर पर वियतनाम आयोजन समिति ने ओशो की प्रतिभा की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया। ओशो की कामयाबी पर दिल्ली पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने भी खुशी जाहिर की।