पुलिस के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, चेन, तमंचा, कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपी का बेटा फरार, घटना में संलिप्त होने का आरोप

ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। श्यामपुर में महिला से चेन स्नेचिंग के आरोप में पुलिस और एसओजी ने एक शख्स को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटी चेन और एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। घटना में शामिल आरोपी को बेटा फिलहाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी धरपकड़ को पुलिस टीम जुटी हैं।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर को भट्टोंवाला, श्यामपुर निवासी राजेश व्यास की माता रायवाला शादी समारोह में गई थी। वापस लौटते वक्त श्यामपुर में बाइक सवार दो अज्ञातों ने सोने की चेन लूटी। आरोप है कि उन्होंने डराने के लिए तमंचा भी दिखाया। मुकदमा दर्ज कर अज्ञातों आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस ने एसओजी की मदद भी ली।
प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी की पहचान इरफान पुत्र स्व. असगर अली निवासी पांडे वाला, ज्वालापुर, हरिद्वार के रूप में हुई। श्यामपुर क्षेत्र में घटना का फीडबैक और लूटी चेन बेचने के लिए पहुंचे इरफान को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि, उसका बेटा दानिश फिलहाल फरार है।
बताया कि आरोपी से एक सोने की चेन, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बताया कि फरार दानिश की तलाश के लिए पुलिस टीम उसके संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुटी है। बताया कि आरोपी इरफान पर लूट व अन्य धाराओं में करीब 15 मुकदमें दर्ज हैं।
टीम में एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण, एसएसआई डीपी काला, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, नंदकिशोर, शीशपाल, नीरज एसओजी से नवनीत नेगी, सोनी कुमार, कमल जोशी और जमुना शामिल हैं।