Rishikesh: भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Rishikesh: News : ऋषिकेश। महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन को प्रचंड जीत, उत्तरप्रदेश में बेहतर प्रदर्शन और केदारनाथ उपचुनाव में कामयाबी पर कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई।
शनिवार को दून तिराहे पर जश्न मनाते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि केदारनाथ में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत ने प्रदेश की जनता को संदेश देने का काम किया है। धामी सरकार के कार्यों को सही ठहराते हुए जनता ने जीत की खुशी मनाने की जिम्मेदारी भाजपा को दी है।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार कर लोगों को भ्रामित करने का प्रयास किया गया, जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष की हर बात का मुंहतोड़ जवाब दिया। जनता को विश्वास दिलाया कि प्रदेशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही निर्णय लिये जा रहे है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण का काम किया। कहा कि केदारनाथ की जीत विकास, राष्ट्रवादी विचारधारा, सनातन की जीत है। विपक्ष ने क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का काम केदारनाथ उपचुनाव में किया। मगर, वहां की देवतुल्य जनता ने विपक्ष की भ्रम और झूठ की राजनीति को नकारते हुए विकास और सुशासन को चुनते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजयी बनाया है। कहा कि उत्तराखंड में विकास का रथ निरंतर बढ़ता रहेगा, जिसका लाभ प्रदेश में अंतिम छोर तक बैठे लोगों को मिलेगा।
अग्रवाल ने महाराष्ट्र चुनावों में भाजपा और एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। कहा कि महिला और गरीब कल्याण जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ महाराष्ट्र की जनता को मिल रहा है। कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश आदि में जनता ने विकास की राजनीति करने वाली भाजपा को ही चुना है। इसके लिये वहां की देवतुल्य जनता भी बधाई के पात्र है।
मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, नितिन सक्सेना, माधवी गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, चेतन शर्मा, बृजेश शर्मा, इंद्र कुमार गोदवानी, शिवकुमार गौतम, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, देवदत्त शर्मा,, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, जयंत किशोर शर्मा, दीपक बिष्ट, शंभू पासवान, प्रदीप कोहली, चंद्रेश्वर यादव, सुजीत कुमार, अभिनव पाल, राजपाल ठाकुर, संजय ध्यानी, रंजन अंथवाल, प्रवीन रावत, सरोज डिमरी, सीमा रानी, पूर्णिमा तायल, रुचि जैन, रीता गुप्ता, सुधा असवाल, गुड्डी कलूड़ा, निवेदिता सरकार, रूपेश गुप्ता, रमेश अरोड़ा, देवेंद्र नेगी, सोनू पांडे, मोहित शर्मा, राजू नरसिंह, दिनेश पयाल आदि मौजूद थे।