ऋषिकेश
नगर निगम कर्मचारी ने एक व्यक्ति पर लगाया धमकी देने का आरोप
ऋषिकेश। नगर निगम में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र कुमार गर्ग ने एक शख्स पर 10 लाख रुपये मांगने और रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
नगर निगम ऋषिकेश में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत राजेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि इस बारे में उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी गई है। बताया कि एक व्यक्ति उनसे 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपये नहीं मिलने पर उसने उनके परिवार और उन्हें जान से मार देने की धमकी दी है।
तहरीर में राजेंद्र कुमार गर्ग ने कोतवाली पुलिस से प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है। बताया कि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को नुकसान पहुंचता है, तो इसका जिम्मेदार आरोपी व्यक्ति होगा।