Rishikesh: लायंस क्लब ने जरूरतमंद बेटी को दिया विवाह का सामान

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने एक जरूरतमंद बेटी के विवाह में सहयोग किया है। क्लब ने कन्या को गृहस्थ का सामान आदि भेंट किया। साथ ही आगे भी सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।
क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने बताया कि संस्था को जानकारी मिली कि संबंधित बेटी के पिता का निधन हो चुका है। परिवार आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा है। जिसके बाद क्लब के सदस्यों ने उसके विवाह में सहयोग का निर्णय लिया। बताया कि उसे विवाह के लिए अलमारी और गृहस्थी का आवश्यक सामान प्रदान किया गया है।
चांदनी ने कहा, बेटी के विवाह में सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात है। लायंस क्लब सदैव जरूरतमंदों के साथ खड़ा है और आगे भी समाजहित में ऐसे कार्य करता रहेगा।
मौके पर धीरज मखीजा, विशाल कक्कड़, मयंक गुप्ता, लविश अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, राही कपाड़िया, शिव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।