ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में विधानसभा में हुई भर्तियों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग उठाई है।
एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने जारी बयान में कहा कि ज़ीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। चयन आयोग और दरोग़ा भर्ती घोटाले के बाद अब विधानसभा में फ़र्ज़ी नियुक्तियों का मामला सामने आया है।
रमोला ने कहा पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल का कार्यकाल समाप्त होने तक विधानसभा में कई लोगां की फर्जी नियुक्तियां हुई हैं। जबकि जो युवा तैयारियों के साथ परीक्षा में बैठे उनका आज तक रिजल्ट नहीं आया। उन्हें अंदेशा जताया कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कथित लाभ के लिए ये नियुक्तियां कराई गई। जिसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए।
उन्होंने राज्यपाल से भी विधानसभा भर्ती प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है। साथ ही इस मामले को लेकर आंदोलन की बात भी कही।