ऋषिकेशः मेयर ने दिखाई 29 कूड़ा वाहनों को हरी झंडी

ऋषिकेश। शहरी विकास विभाग की ओर से नगर निगम को स्वच्छता कार्यों के लिए 29 हूपर टिपर वाहन प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को नगर निगम परिसर में महापौर शंभू पासवान ने पूजा-अर्चना के बाद इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया।
महापौर पासवान ने वाहन चालकों व हेल्परों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक घर से नियमित रूप से कूड़ा उठान सुनिश्चित करें और आम नागरिकों से शालीनता एवं व्यवहार कुशलता के साथ पेश आएं।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ऋषिकेश को देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए नगर निगम टीम, जनप्रतिनिधि और नागरिकों को मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देना होगा।
मौके पर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त अमन कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सफाई निरीक्षक सुभाष, पार्षद अभिषेक मल्होत्रा, धर्मेश मनचंदा, भगवान सिंह पंवार, आसू डंग आदि मौजूद रहे।
 
 

 
 
						


