Rishikesh News: ऋषिकेश। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जूनियर और सीनियर वर्ग की दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में उत्तराखंड समेत सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
विस्थापित क्षेत्र स्थित रेड फोर्ट स्कूल में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि देश में खेल प्रतिभाओं को कमी नहीं है। हमारे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
रेड फोर्ट स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट कहा कि खेलों से व्यक्तित्व का विकास के साथ ही अनुशासन की सीख मिलती है। आयोजक इंडिया चीफ विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि पहले दिन जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के बीच मुकाबले खेले गए। जिनमें उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ के खिलाड़ी शामिल हुए।
इस दौरान मनोज सिंह बिष्ट, मनोज रावत, सूरज चौहान, रामबन, विशाल और कराटे कोच आदि मौजूद रहे।