मयंक गिरी की कामयाबी युवाओं के लिए प्रेरणाः प्रेमचंद
राइका खदरी में अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान

ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता मयंक गिरी को सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मयंक गिरी का अभिनंदन किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को तराशने की जरूरत है। सही समय पर उचित मार्गदर्शन उनका भविष्य संवार सकता है, मयंक गिरी ने यह साबित कर दिखाया है। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के तहत खिलाड़ियों को ज्यादा अवसर मिल रहे हैं। जिसके चलते एशियाई गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने 107 पदक जीतकर इतिहास रचा।
अग्रवाल ने कहा कि मयंक गिरी ऋषिकेश विधानसभा की शान हैं। उन्होंने योग में कामयाबी हासिल कर युवाओं के लिए मिसाल कायम की है। नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए मयंक जैसे होनहार बच्चे प्रेरक होने चाहिए।
मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा, ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, दिनेश पयाल, डॉ. सुरेंद्र कुमार, संजीव चौहान, राजेंद्र प्रसाद, सरोप सिंह पुंडीर, प्रधानाचार्य डीएस कंडारी, सुरेंद्र रयाल, कमला नेगी, मनोज राणा आदि मौजूद थे।