मेयर से मांगा कॉलेज की बेहतरी के लिए सहयोग
राइंकॉ आईडीपीएल के प्रिंसिपल ने की मेयर से मुलाकात
शिखर हिमालय डेस्क
Rishikesh ऋषिकेश। राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल (GIC IDPL) के नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने मेयर ऋषिकेश (Mayor Rishikesh) से मुलाकात कर उनसे कॉलेज की बेहतरी के लिए सहयोग मांगा। जिसपर मेयर ने उन्हें आश्वस्त किया।
बृहस्पतिवार को राइंकॉ आईडीपीएल के प्रिंसिपल (Principal) राजीव लोचन सिंह ने मेयर अनिता ममगाईं (Mayor Anita Mamgain) के आवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने मेयर से विद्यालय की गतिविधियों को लेकर चर्चा की। कहा कि विद्यालय नई ऊंचाइयों तक पहुंचे। अध्ययनरत छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही खेलों में प्रदेश और नेशनल तक प्रतिभाग करें यह उनकी कोशिश रहेगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य ने शहर की प्रथम नागरिक के नाते मेयर से सहयोग का आग्रह किया। जिस पर मेयर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि वह क्षमताओं के आधार पर विद्यालय के सहयोग के लिए तैयार हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कोमल तोमर, प्रभारी सचिव डॉ. चंडीप्रसाद घिल्डियाल, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री सुभाष त्यागी आदि मौजूद रहे।