ऋषिकेश
फाउंडेशन ने 8 दिनों में एकत्र किया 12 मैट्रिक टन कचरा

ऋषिकेश। स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन संस्था ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान स्वच्छता अभियान के जरिए 12 मैट्रिक टन कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया। इसबीच संस्था के स्वयंसेवकों ने हज़ारों शिवभक्तों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया।
फाउंडेशन की टीम द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर 12 से 19 फ़रवरी के बीच नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक अंतर्गत जानकी झूला से बाघखाले तक स्वच्छता अभियान संचालित किया। इस दौरान क्षेत्र से करीब 12000 किलो कचरा एकत्रित किया गया।
संस्था के प्रबंध निदेशक एससी राय ने बताया कि यह अभियान स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन द्वारा स्वयं के खर्चे पर चलाया गया। इसका उद्देश्य नगर स्वच्छ और स्वस्थ्य रहे। संस्था जनहित कार्यों को लेकर संकल्पबद्ध है।