
रायवाला/ऋषिकेश। ग्रामसभा प्रतीतनगर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ में क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
यह जानकारी मां होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने दी। देव संस्कृति और सनातन धर्म संस्कृति को संजोकर रखने के उद्देश्य से मंदिर में पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य शिष्य संघ की ओर से किया गया।
इस अवसर पर आसपास के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर महायज्ञ का पुण्य अर्जित करने के साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शिष्य संघ और सिद्धपीठ ट्रस्ट के पदाधिकारियों समेत माता के भक्त मौजूद रहे।