
ऋषिकेश। महाकुंभ के आयोजन और कोविड-19 की विभीषिका पर बेस्ड हिंदी फिल्म ‘कलरव’ का तीर्थनगरी में पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। पहले शो का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने किया।
उत्तराखंड के फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के प्रयासों से सिने स्क्रीन पर आई हिंदी फिल्म ‘कलरव’ शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित थियेटर रामा पैलेस में दोपहर का एक शो शुरू हुआ। पहले दिन सिनेमा हॉल दर्शकों से खचाखच भर गया। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने इसके कथानक को भी खूब पसंद किया। दर्शकों ने ऋषिकेश निवासी अभिनेत्री अंबिका आर्य के किरदार को भी सराहा।
फिल्म ‘कलरव’ के शुभारंभ पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ. राजे नेगी ने बताया कि इस फिल्म में भारतीय संस्कृति का पर्व हरिद्वार महाकुंभ को सुंदर ढंग से दर्शाने के अलावा कोरोना की महामारी से उपजी चुनौतियां और मुद्दों को बेहद सादगी के साथ उठाया गया है।
इस अवसर पर फ़िल्म की पूरी कॉस्ट भी मौजूद रही। मौके पर फ़िल्म निर्माता राकेश धामी, निर्देशक जगदीश भारती, अभिनेता नितिन शर्मा, राजेश मालगुडी, समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल, अशोक कुमार, अनुराग पयाल, मयंक भट्ट, सुभाष चौहान आदि मौजूद रहे।