Rishikesh: नकली बंदूक ने युवक को पहुंचाया जेल
• सोशल मीडिया में वायरल हुआ था बंदूक लेकर नाचने का वीडियो
ऋषिकेश। पुलिन ने पिछले दिनों चुनावी विजय जुलूस में बंदूक लहराने से संबंधित वायरल वीडियों के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में बंदूक नकली निकली। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में युवक पर केस दर्ज कर दिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार एक वायरल वीडियो में एक युवक चुनावी विजय जुलूस के दौरान हाथों में बंदूक लहराते देखा गया। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने छानबीन की। वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान मनीष राजभर (20) निवासी वीरपुर खुर्द के , नेहरुग्राम के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वीडियो में दिख रही बंदूक लकडी का खिलौना है। जिसे उसने बाजार से खरीदा था। रैली के दौरान उस खिलौनी बंदूक को हाथों में पकड़ कर वह नाच रहा था। पुलिस जांच में भी वीडियो में दिख रही बन्दूक खिलौने वाली बंदूक निकली।
पुलिस ने बताया कि उक्त युवक द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था बिगाडने की कोशिश की गई, इसलिए उसपर संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है।