Rishikesh: पुलिस ने इस तरह पेश की ईमानदारी की मिसाल

Uttarakhand Police : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर कोलकाता से आए सौम्या राय उस वक्त खुशी दोगुनी हो गई जब करीब ढाई लाख रुपये का खोया बैग उन्हें वापस मिल गया। उत्तराखंड पुलिस की तत्परता और कर्तव्य निष्ठा की सौम्या राय ने जमकर प्रशंसा की।
जानकारी के अनुसार सौम्या राय निवासी 120 रीजेंट पैलेस रीजेंट पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल ने आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन सेंटर पर अपने एक काले रंग के हैंडबैग खोने की सूचना प्रसारित कराई। बैग में कुछ सामान और ₹250000 नगद मौजूद था।
सूचना के बाद रजिस्ट्रेशन सेंटर में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज सालार और कांस्टेबल विकास फोर ने तत्परता से बस अड्डा परिसर में तलाश शुरू की। साथ ही सूचना संबंधित कर्मचारियों को भी दी। उनकी मेहनत से तीर्थयात्री सौम्या राय का बैग मिल गया, जिसे पुलिस ने उनके सुपुर्द किया।
तीर्थयात्री ने बैग में पूरा सामान और नगदी सुरक्षित मिलने पर उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली और ईमानदारी की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद वह चारधाम दर्शनों को गंतव्य की ओर रवाना हुए।