पुलिस ने जताया बेटियों के सुरक्षित भविष्य का संकल्प

National Girl Child Day : ऋषिकेश। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ऋषिकेश पुलिस की ओर से श्यामपुर स्थित निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (एनडीएस) में सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में पुलिस ने बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया। SHO शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय संविधान और कानून महिलाओं को समानता और सुरक्षा का अधिकार देते हैं।
एनडीएस सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित सेमिनार में एसएचओ शंकर सिंह बिष्ट और सब इंस्पेक्टर आरती कलूरा ने बालिकाओं को हर पल सजग रहने की सलाह दी। कहा कि आपके साथ अथवा आपके आसपास यदि किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार यथा. यौन उत्पीड़न, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से शोषण आदि का अपराध हो रहा हो, तो उसका विरोध करें। साथ ही इसकी शिकायत निकटवर्ती पुलिस थाने में दर्ज कराएं।
कोतवाल बिष्ट ने इस दौरान टोल फ्री नंबर और अपना नंबर भी बालिकाओं से शेयर किया। उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया का कम से कम उपयोग करने की सलाह भी दी। साथ ही कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग शैक्षिक, शारीरिक और सकारात्मक गतिविधियों के लिए करें। देश व समाज की जिम्मेदारी भविष्य में आपके कंधों पर है।
इसबीच उन्होंने बच्चों को यह भी चेताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, नियमों की अनदेखी न करें, अन्यथा आपके माता-पिता को इसका दुष्परिणाम झेलना पड़ेगा।
मौके पर सब इंस्पेक्टर नवीन डंगवाल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजकुमार, भोपाल सिंह, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, शम्मी प्रसाद पैन्यूली आदि मौजूद थे।