Exclusive: ‘वकालत’ पढ़ रहा था बेटा, बाप ने बना डाला ‘क्रिमिनल’

Rishikesh Crime: ऋषिकेश (राव राशिद की रिपोर्ट)। कैश वैन लूट के आरोप में बीएचईएल की नौकरी से बर्खास्त इरफान अली खुद तो जुर्म की दुनिया में दाखिल हुआ ही, उसने वकालात पढ़ रहे इकलौते बेटे को शागिर्द बनाकर उसे भी क्रिमिनल बना दिया। चेन स्नेचिंग में गिरफ्तार कुख्यात इफरान पुलिस की गिरफ्त में है, तो वारदात में शामिल बेटा अब बचने के लिए पुलिस से लुका-छिपी का खेल रहा है।
पुलिस ने श्यामपुर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात में ज्वालापुर स्थित पांडे वाला निवासी इरफान अली को अरेस्ट किया है। पूछताछ में इरफान का अपराधिक इतिहास एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 14 मुकदमों का है। इफरान पर गैंगस्टर भी लगी है, जिसके चलते उसे कुख्यात बताया जा रहा है।
दिलचस्प यह है कि 70 के दशक में वह बीएचईएल में अस्थायी मुलाजिम था, जिसके बाद उसे स्थायी भी कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि इफरान के एक कैश वैन लूट के मामले में आरोपी होने की वजह से उसे बीएचईएल की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
मूलरूप से सहारनपुर जिले के निवासी इफरान ने खुद तो वारदात-दर-वारदात को अंजाम दिया। बल्कि उसने जुर्म की दुनिया में वकालत की पढ़ाई कर रहे बेटे दानिश को भी शागिर्द बना लिया। आरोप है कि दोनों ने मिलकर श्यामपुर में महिला से चेन की लूट की घटना को अंजाम दिया।
हैरानी की बात कि आरोपी इरफान घटना का फीडबैक लेने के लिए श्यामपुर तो पहुंचा ही, उसने लूटी हुई चेन को बेचने के लिए ऋषिकेश को ही चुना।
पूछताछ में यह बोला
पुलिस पूछताछ के मुताबिक आरोपी इफरान ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। जिनमें तीन लड़की और एक लड़का है। एक बेटी हाईकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रही है। बेटा दानिश घटना के दिन साथ था। वह धनौरी के एक कॉलेज में वकालत पढ़ रहा है। लॉकडाउन में खर्च चलाना मुश्किल हुआ। अगस्त में हार्ट अटैक आया और इलाज पर 60 हजार रुपए खर्च हो गए। इलाज में और पैसों की जरूरती पड़ी, तो तंगी के चलते पहले देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और कोटद्वार में चेन स्नेचिंग की। फिर एक और घटना का प्लान बनाया और बेटे दानिश को पैसा कमाने का यही रास्ता बताते हुए अपने साथ शामिल कर लिया।
आरोपी का ‘जुर्मनामा’
कुख्यात आरोपी इफरान देहरादून और कोटद्वार कोतवाली का गैंगस्टर है। जबकि उसपर देहरादून जिले के आधा दर्जन थानों में लूट व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। हरियाणा, हरिद्वार और कोटद्वार में भी इफरान पर केस हैं। कोतवाली पुलिस की जांच में अभी तक कुल 15 मुकदमों की पुष्टि हुई है। जबकि पुलिस उसके अन्य अपराधिक इतिहास को को खंगालने में जुटी है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि अपराधिक हिस्ट्री बताती है कि आखिर आरोपी इफरान कितना शातिर है।