Rishikesh: पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारी निकालेंगे रैली
06 मार्च को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से त्रिवेणीघाट तक करेंगे प्रदर्शन

ऋषिकेश। पुरानी पेंशन बहाली की मांग और नई पेंशन के विरोध में सरकारी कर्मचारी 06 मार्च को तीर्थनगरी में रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऋषिकेश अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बुधवार को ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत सभी विभागों के कर्मचारी मोर्चा के बैनर पर 6 मार्च को शाम पांच बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस हरिद्वार रोड से बाजार होते हुए त्रिवेणीघाट तक रैली निकालेंगे।
उन्होंने बताया कि एक बैठक में रैली को लेकर चर्चा की गई। कहा कि एक अक्टूबर 2005 से लागू नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों को मंजूर नहीं है। कर्मचारियों ने केंद्र और राज्य सरकार से 2005 से पूर्व लागू पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की मांग की है।
बैठक में वन विभाग से पूनम रावत, पशुपालन विभाग से अभिषेक नवानी, स्वास्थ्य विभाग से वासुदेव कुमार, आशुतोष, दीपक रावत आदि मौजूद थे।