
ऋषिकेश। बनखंडी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में रामकथा और महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि मंदिर में 5 से 19 फरवरी तक रामकथा का आयोजन किया जाएगा। 18 महाशिवरात्रि पर्व पर मेले आयोजित होगा।
गुरुवार को मंदिर परिसर में महंत रामेश्वर गिरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बताया कि 5 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रत्येक दिन अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथावाचक संत लक्ष्मी नारायण नंदजी महाराज रामकथा का रसपान कराएंगे। जबकि 14 तारीख को हवन व सायंकाल में श्रीहरि नाम संकीर्तन आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि 15 और 16 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 17 फरवरी को फैंसी ड्रेस शो और 17 फरवरी कीर मध्यरात्रि से ही महाशिवरात्रि पर्व पर सभी शिवभक्त सोमेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बनेंगे। 18 फरवरी को मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि मेले में लोग विभिन्न प्रकार के झूले, व्यंजन और मनोरंजक गतिविधियों का आनंद उठा सकेंगे।
बताया कि 19 फरवरी को तीर्थनगरी में शिवराज आयोजन किया जाएगा जिसमें गणेश भगवान, मां दुर्गा, शिव पार्वती, राम दरबार समेत विभिन्न प्रकार की झांकियां शामिल होंगी।
बैठक में रमेश अरोड़ा, पार्षद अनिता रैना, प्रतीक कालिया, सीमा रानी, संगीता रावत, सीमा देवी, अतुल कुमार पुंज, नरेश शर्मा, सुरेश गुप्ता, प्रमोद चौधरी, अमृत लाल, श्रीराम शर्मा, पंकज कौशल, जितेंद्र गोयल, विजय गोस्वामी, सताक्षी, राकेश चंद आदि मौजूद थे।