![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/12/13-dec-2021-rihshikesh-congress.jpg)
ऋषिकेश। देहरादून में कांग्रेस की विजय सम्मान रैली को लेकर ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण हलके में लोगों से रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने दावा किया कि 16 दिसंबर की रैली कांग्रेस को नई ताकत देगी।
जयेन्द्र रमोला ने बताया कि सन् 1971 के भारत-पाक युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ पर 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी युद्ध के नायकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। सम्मान रैली की कामयाबी के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है।
बताया कि सोमवार को ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगह कांग्रेस की बैठकें आयोजित की गई। जिनके जरिए आमजन से विजय सम्मान रैली में भागीदारी का आह्वान किया गया। दावा किया कि ऋषिकेश क्षेत्र से भी रैली में बड़ी तादाद में लोग शामिल होंगे।
इसबीच पूर्व सैनिक एवं ज़िला प्रभारी बूथ कमेटी अध्यक्ष गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि विजय सम्मान रैली में पूर्व सैनिक भी भारी तादाद में शिकरत करेंगे। कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता रैली की सफलता के लिए जुटा हुआ है।
बैठकों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाल सिंह रावत सरोज, नवदीप हूड्डा, पूरन चंद रमोला, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, हरि सिंह राणा, हरभजन चौहान, कुंवर गुसाईं, टीकाराम ब्यास, अंजलि कश्यप, राज़ी रमोला, मनोज बिष्ट, प्रवीन बिष्ट, कमल रावत, पंकज रावत, जितेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।