ED-राहुल गांधी प्रकरण पर कांग्रेस का विरोध जारी
राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, केंद्र सरकार को सत्ता के दुरुपयोग से रोकने की मांग
ऋषिकेश। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध लगातार जारी है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आज एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। उन्होंने राष्ट्रपति से केंद्र सरकार को सत्ता के दुरुपयोग से रोकने की मांग की है।
शुक्रवार को तहसील परिसर में कांग्रेस की परवादून जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा के नेतृत्व में पार्टीजनों ने उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बहुगुणा ने केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा ं राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं को बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने राष्ट्रपति से सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि देश के भीतर अराजकता का माहौल है। केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। जिसे रोका जाना चाहिए। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की हर अनीति का पूरजोर विरोध करते रहेंगे।
नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा की। कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। कांग्रेस इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी।
मौके पर प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, मनोज गुसाईं, पार्षद राकेश मियां, मनीष शर्मा, भगवान सिंह पंवार, योगेश शर्मा, चंदन सिंह पंवार, सरोज देवराड़ी, मधु जोशी, सावित्री देवी, उमा ओबराय, रामकुमार भतालिये, अभिनव मलिक, संजय कंसवाल, वीर विक्रम सिंह पुंडीर आदि मौजूद थे।