
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। कांग्रेस पार्टी ने आज भाजपा में सेंध लगाकर पार्षदों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पूर्व सभासदों को पार्टी में ज्वाइनिंग दी। पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण और प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की मौजूदगी में सभी ने एकजुटता के साथ कांग्रेस की जीत के लिए काम करने का संकल्प लिया।
गुरुवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस के महानगर कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्षदों और पूर्व सभासद कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
रमोला ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होना बताता है कि इसबार ऋषिकेश और प्रदेश में बदलाव होना निश्चित है। कहा कि पिछले 15 वर्षों से ऋषिकेश विकास की बाज जोह रहा है।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस परिवार बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा विदा करने का वक्त आ गया है। कहा कि क्षेत्र में पिछले 15 साल से विकास थमा हुआ है। इसबार जनता परिवर्तन को ठान चुकी है।
कांग्रेस में ज्वाइन करने वालों में पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री, सरदार अजीत सिंह गोल्डी, चेतन चौहान, गौरव कौशिक, पूर्व सभासद रजनीश सेठी, बृजपाल राणा, रामकुमार सिंगर, पुष्पा पुंडीर, भाजपा नेता नरेंद्र पवार, पूर्व अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश मेहरा व अन्य शामिल थे।