ऋषिकेशसियासत

Rishikesh: सर्किल रेट बढ़ने के विरोध में उतरी कांग्रेस

तहसील मुख्यालय में किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

ऋषिकेश। कांग्रेस ने प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट बढ़ाने जाने का पूरजोर विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन के साथ सीएम को ज्ञापन भेजकर बढ़े हुए सर्किल रेट वापस लेने की मांग की है।


सोमवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के मार्फत सीएम को एक ज्ञापन भी भेजा। उनका कहना था कि उत्तराखंड और ऋषिकेश क्षेत्र में जमीनों के सर्किल रेट बेतहाशा बढ़ाकर सरकार ने आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा दिया है। बढ़े हुए सर्किल रेट से अब आम आदमी के लिए जमीन खरीदना मुश्किल हो जाएगा।


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमीनों के सर्किल रेट बढ़ने को आम लोगों के साथ धोखा बताया। कहा कि मध्यम वर्ग के लिए अब राज्य में जमीन खरीदना सपना हो जाएगा। उन्होंने सरकार से बढ़े हुए सर्किल रेट को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। साथ ही चेताया कि ऐसा नहीं होने पर वह आंदोलन को बाध्य होंगे।


प्रदर्शन में महानगर उपाध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह, महिला नेत्री विमला रावत, पार्षद राधा रमोला, मनीष शर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, कांग्रेस महानगर महासचिव दीपक प्रताप जाटव, विनय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, अरविंद जैन, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, पुष्पा मिश्रा, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, कमलेश शर्मा, मनोज गुसाईं, विजयपाल रावत, प्यारेलाल जुगरान, विवेक तिवारी, प्रदीप जैन, किशोर गौड़, सनी प्रजापति, बैशाख पयाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बृज बहुगुणा, गौरव राणा, ऋषि सिंगल, शेर सिंह रावत, एडवोकेट शैलेंदर सेमवाल, विकास खुराना, सहदेव राठौर, मिनाल हाशिम, वीर बहादुर राजभर, कपिल शर्मा, इमरान सैफी, उमा ओबरॉय, परमेश्वर राजभर, चंद्रकांता जोशी, सावित्री देवी, विजेंद्र पासवान, अशोक शर्मा, मनीष जाटव, राकेश देशवाल, सुरेंद्र नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, ओम प्रकाश, शिवदयाल रतूड़ी, राजेंद्र कलूडा, रमेश चौहान, देवेंद्र आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button