अपराधयात्रा-पर्यटन

चारधाम यात्राः थम नहीं रहे रजिस्ट्रेशन के फर्जीवाड़े

06 सदस्यों का पंजीकरण निकला फर्जी, नोयडा की टैवल एजेंसी पर केस दर्ज

char Dham Yatra Registration Found : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन को लेकर श्रद्धालुओं के साथ फर्जीवाड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। जिसमें झारखंड और अन्य जगहों से आए 06 यात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी निकला है। पुलिस ने नोएडा की एक ट्रैवल एजेंसी पर केस दर्ज कर लिया है।

कोतवाली पुलिस की जानकारी के अनुसार बुधवार को रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेंटर में जांच के दौरान झारखंड और अन्य जगहों से आए 06 तीर्थयात्रियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। पंजीकरण की तारीखों को कूटरचना के जरिए बदला गया था। यात्री दल की एक सदस्य प्रिया कुमारी सिंह, निवासी मल्टी लक्सेरिया सिटी, बोकारो झारखंड ने उनके द्वारा अपने 06 सदस्यीय दल का एक धाम के लिए नोयडा स्थित Explore Raahein Travel एजेंसी ने पंजीकरण कराया था। जिसके एवज में उन्होंने 65 हजार रुपये का भुगतान किया।

बताया कि ट्रैवल एजेंसी में कार्यरत मोहित रोहिला व अन्य लोगो द्वारा उन्हें एक धाम दर्शन के लिए 22 से 25 मई के बीच का रजिस्ट्रेशन बताकर दिल्ली से रवाना किया गया था। मोहित रोहिला ने उन्हें व्हाटशएप से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कॉपी उपलब्ध कराई थी।

प्रिया ने बातया कि ऋषिकेश आकर उन्हें रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि प्रिया कुमारी द्वारा संबंधित टै्रवल एजेन्सी के विरूद्व दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि संबंधित श्रद्धालुओं की आगे की यात्रा के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button