देहरादून
Doiwala: केशवपुरी में पार्क के सौंदर्यकरण के लिए धनराशि मंजूर

डोईवाला। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केशवपुरी में पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 97 लाख 36 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। पार्क में रेलिंग के साथ ही फुट ट्रेक भी लगाया जाएगा।
अग्रवाल ने बताया किघनी आबादी के बीच होने के चलते पार्क का सौंदर्यीकरण जरूरी है। मंजूरी धनराशि से पार्क के सौंदर्यीकरण के साथ बाउंड्रीवाल ऊंची की जाएगी। इसके अलावा रेलिंग और फुट ट्रेक भी लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पार्क की भूमि को समतल भी किया जाएगा। जिससे बच्चों के लिए खेल उपयोगी भूमि उपलब्ध रहेगी। बताया कि पार्क में महिला और पुरूषों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।