कांग्रेस ने की 11 KV की विद्युत लाइन हटाने की मांग

ऋषिकेश। कांग्रेस पार्टी की ढालवाला मुनिकीरेती इकाई ने ऊर्जा निगम से ओंकारानंद स्कूल के पास 11 केवी की विद्युत लाइन को हटाने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को मुनिकीरेती स्थित यूपीसीएल के उपखंड ऑफिस में कांग्रेसजनों ने एसडीओ को अधिशासी अभियंता के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बताया कि ओंकारानंद स्कूल के पास से 11 केवी की विद्युत लाइन के पेड़ों को छूने के साथ ही स्कूल बिल्डिंग और कई घरों के ऊपर से गुजर रही है। जिसके कारण क्षेत्र में हमेशा भय बना रहता है।
बताया कि 3 जुलाई 2019 को विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही लाइन को हटाने की मांग की जा रही है। यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक ने भी लाइन हटाने के निर्देश दिए थे। बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बताया कि आज तक मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा तक नहीं दिया गया है।
कांग्रेसजनों ने चेताया कि जल्द कोई कार्यवाही अमल में नहीं आई तो पार्टी स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी। मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, जिला प्रवक्ता अनिल रावत, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी आदि मौजूद थे।