
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री और उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों की याद में ब्लू राइडर क्लब के बैनर पर बच्चे और युवा सबने साइकिल राइड की। रैली के पड़ावों पर बलिदानियां को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
शनिवार को त्रिवेणीघाट स्थित गांधी स्तंभ पर सुबह छह बजे ब्लू राइडर साइकिल क्लब की ओर से आयोजित साइकिल रैली को ज्योति प्रकाश शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट और अजय गर्ग ने तिरंगा लहराकर रवाना किया। रैली पीडब्ल्यूडी तिराहा, श्यामपुर बाइपास चौकी, गुमानीवाला, गीता नगर, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक, जीजीआईसी स्कूल, घाट चौराहा से वापस गांधी स्तंभ पर पहुंच कर संपन्न हुई।
ब्लू राइडरों ने साइकिल रैली के पड़ावों अमित स्मारक, गोपाल कुटी दूनमार्ग और गांधी स्तंभ पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री और उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आखिरी पड़ाव गांधी स्तंभ पर गंगा सभा के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा आदि ने साइकिल राइडरों का स्वागत किया।
इस दौरान नगर निगम पार्षद अधिवक्ता राकेश सिंह मियां और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने राइडर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही शहीदों को याद करते हुए नमन किया। कार्यक्रम संयोजन का दायित्व मनोज सेठी, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा ने निभाया। रैली का संचालन जितेंद्र पाल पाठी ने किया।
बच्चे रहे खास आकर्षण
ब्लू राइडर साइकिल रैली के खास आकर्षण 9 वर्ष की उम्र के बच्चे आराध्य नैथानी, रूद्र और कृतार्थ कृषाली रहे। बच्चों ने न सिर्फ रैली में प्रतिभाग किया, बल्कि करीब 15 किमी. से अधिक की पूरी यात्रा को बिना थके बिना रूके पूरा भी किया।
यह रहे कार्यक्रम में शामिल
संजय गुप्ता, विजेंद्र रतूड़ी, भरत गुसाईं, अश्वनी ब्यास, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, सौरभ नैथानी, सुनील प्रभाकर, अशोक नेगी, कमलेश डगंवाल, पंकज बेजा, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, ललित सक्सेना, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मनोज रावत, मुकेश जैन, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैंतुरा, चंद्रबल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, शेखर क्षेत्री, अतुल सरीन, दिनेश कोठारी, प्रिंस सक्सेना, राजीव लखेरा, अजय प्रजापति, राघव भटनागर, अमनदीप, विजय रावत, अमित उप्पल, नीरज अग्रवाल, नमित व्यास, प्रकाश डोभाल, नितिन राणा, गिरीश, विकास, गजेंद्र रावत, वीरेंद्र, महेश, राजीव आनंद, आर्यन राजपूत, अमन सोहेल, अरब अग्रवाल, सारंग चौहान, रॉबिन कलूड़ा, अभिनव ब्यास, कुशाग्र राणा, सुजीत मंडल, नमन चतुर्वेदी, गौरव शर्मा, नीत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि।