Rishikesh: 16 दिसंबर को होगा बार एसोसिएशन का चुनाव
ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 16 दिसंबर को संगठन की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान और मतगणना होगी।
बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी औंकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेडा द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एसोसिएशन के वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया 03 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ शुरू होगी। इस दिन दावेदार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रपत्र ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 04 दिसंबर को नामांकन पत्र जमा करने के साथ ही उनकी जांच की जाएगी। 05 दिसंबर का दिन आपत्ति व अपील के लिए तय किया गया है। 06 दिसंबर को अपील निस्तारण (यदि कोई होगी तो), 07 को .नामांकन पत्र वापसी और उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम जारी होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह 09 से दोपहर 02 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसके बाद दोहपर 03 बजे से मतों की गणना और चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 19 दिसंबर को नई कार्यकारिणी समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण करेगी।