![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211025-WA0058-780x470.jpg)
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन ने ‘स्वच्छता वाली दीवाली’ अभियान के तहत लोगों को दिवाली में प्लास्टिक के सजावटी सामान और दीयों की बजाए मिट्टी के दीये जलाने और घरों को आम, अशोक के पत्तों व गेंदा के फूलों
से सजाने सलाह दी। टीम मेम्बर ने कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त और ईको फ़्रेंडली दिवाली का संकल्प लेना चाहिए।
सोमवार को स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने नगर निगम ऋषिकेश के शांतिनगर इलाके में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इको फ्रेंडली दिवाली का कांसेप्ट समझाया गया।
संस्था के डायरेक्टर मुरली मनोहर ने लोगों को दीवाली के लिए घरों की साफ-सफाई का कचरा जहां तहां फेंकने की बजाए सही ढंग से निस्तारित करने की सलाह दी। कहा कि स्वच्छता वाली दिवाली का संकल्प तभी पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि शांतिनगर निवासी कुम्हार रामपाल प्रजापति द्वारा बेहतरीन डिजाइन में मिट्टी के दीये और सजावटी सामान बनाए जाते हैं, हमें ऐसे सामान की खरीद कर उन्हें भी दिवाली के उत्साह की खुशी देनी चाहिए।
संस्था की अध्यक्ष पार्वती नेगी ने कहा पटाखों से फैलने वाले वायु प्रदूषण के बारे में सरकार, निकाय, और ग्राम पंचायतों को चाहिए कि वे लोगों को जागरूक करें, ताकि पर्यावरण को इस जहरीले नुकसान से बचाया जा सके। सरकार को ईको फ्रेंडली पटाखों के उत्पादन को भी प्रोत्साहित करना चाहिए। कहा कि लक्ष्मी और गणेश जी भी स्वच्छता में ही वास करते हैं।