Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस प्रत्याशियों (Congress Candidates)की दूसरी लिस्ट तैयार हो चुकी है, बस उसका ऐलान होना ही बाकी है। जिसके आज आने का अनुमान है। ऋषिकेश सीट पर बताया जा रहा है कि यहां के टिकट का देहरादून कैंट के टिकट से ताल्लुक है। ऐसे में आखिरी तीन नामों में से किसके नाम लॉटरी खुलेगी इसका इंतजार सबको है।
ऋषिकेश सीट (Rishikesh Assembly) पर टिकट फाइनल करने को लेकर कांग्रेस के लिए 2017 के बरक्स 2022 ज्यादा टफ साबित हुआ है। इसबार यहां से 9 दावेदारों ने दावा पेश किया था। लेकिन आखिरी पैनल में तीन नाम ही शेष रहे। जिनमें पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला और एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला का नाम बताया जा रहा है।
पार्टी सूत्रों की मानें, तो ऋषिकेश और देहरादून कैंट विधानसभा में से सीट पर युवा कांग्रेस से प्रत्याशी तय किया जाना है। कैंट का टिकट युकां कोटे से तय हुआ, तो ऋषिकेश में पुराने चेहरे पर ही दांव आजमाया जा सकता है, और कैंट में प्रत्याशी रिपीट हुआ तो यहां यहां का टिकट युकां के खाते में जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस में ऋषिकेश सीट को लेकर नाम तय हो गया था, लेकिन कांग्रेस के दो शक्ति केंद्रों पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच सहमति नहीं बन सकी। जिसके कारण भी यहां के प्रत्याशी का नाम पहली सूची में नहीं आ सका।