Army jawan Drowned in Ganga: ऋषिकेश। तीर्थनगरी में छह लोगों के साथ घूमने आया सेना का एक जवान गंगा में नहाते समय डूब गया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ ही घंटों में जवान का शव बरामद किया। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष कुंवर के मुताबिक मंगलवार दोपहर आर्मी का जवान नितुल (25) पुत्र देवेंद्र निवासी ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड, राजस्थान छह लोगों के साथ फूलचट्टी पहुंचा था। इस बीच नहाते वक्त अचानक नितुल गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गया। साथियों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
Dehradun: डीएम के आदेश, 25 कार्मिकों को भरना होगा जुर्माना
एसडीआरएफ टीम ने नितुल की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही घंटों बाद एसडीआरएफ ने घटनास्थल से महज थोड़ी दूर पर जवान के शव को बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें : हादसाः अलकनंदा में समाई कार, 2 की मौत, 1 महिला लापता
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बाबत नितुल के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वह कुछ दिनों पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।