
ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अग्रवाल ने लैब इक्विपमेंट के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
शनिवार को राइंका के वार्षिकोत्सव में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक व शैक्षणिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
अग्रवाल ने कहा कि निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।
वाषिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा का मन मोहा। मौके पर प्रधानाचार्य रणवीर सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान सरोप सिंह पुंडीर, महावीर उपाध्याय, रामरतन रतूड़ी, मोहन सिंह रावत, पंकज डोभाल, धीरेंद्र रावत, अनिल चौहान, अशोक राणा, रजनी डोभाल, सुनीता रावत, बृजमोहन कंडवाल, द्वारिका प्रसाद बलोदी, तजवीर सिंह पडियार आदि मौजूद रहे।



