
ऋषिकेश 05 मार्च 2024। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims Rishikesh) से पर्वतीय क्षेत्रों में दवाईयां और चिकित्सा उपकरण पहुंचाने के लिए ड्रोन सेवा मददगार साबित हो रही है। आज एम्स से ड्रोन के जरिए तीन मरीजों को टीबी की दवा नई टिहरी भेजी गई। साथ ही ड्रोन से जांच के लिए एक टीबी पेशेंट का सैंपल मंगाया गया।
मंगलवार एम्स हेलीपैड से पूर्वाह्न 11.30 बजे ड्रोन को जिला अस्पताल, बौराड़ी नई टिहरी रवाना किया गया। फ्लाइट 35 मिनट में 48 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 12.05 बजे जिला चिकित्सालय पहुंची। वहीं वापसी में ड्रोन दोपहर 12.45 रवाना होकर 1.20 बजे एम्स पहुंचा।
संस्थान की ड्रोन सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र गैरोला ने बताया कि संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ ) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को जनपद टिहरी के गांवों में स्थित तीन टीबी पेशेंट के लिए ड्रोन से जिला राजकीय अस्पताल नई टिहरी में दवा भेजी गई।
उन्होंने बताया कि मरीजों को ओपीडी फॉलोअप और दवा लेने के लिए एम्स आना पड़ता था। बताया कि उन्हें टेली कंसल्टेंसी से डॉ रूचि दुआ ने परामर्श भी दिया। बताया कि वापसी में ड्रोन से एक टीबी पेंशेंट का स्पूटम सैंपल जांच के लिए लाया गया। ड्रोन के संचालन में ममता रतूड़ी, शिवानी भट्ट, ऋषभ कोटियाल ने सहयोग किया।