
ऋषिकेश। ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ चोपड़ाफार्म स्थित ओम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। वहीं उन्होंने विधायक निधि से विद्यालय में एक कक्ष निर्माण की घोषणा की।
रविवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मंत्री अग्रवाल ने शुभारंभ किया। कहा कि वार्षिकोत्सव के जरिए विद्यालय के बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने और प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों की संस्कृति का एक मंच पर दिखना भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता का उदाहरण है।
अग्रवाल ने कहा कि भारत के बच्चें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़े, इसके लिए नई शिक्षा नीति लागू की गई। कहा कि आप खुश किस्मत है, जो अच्छे स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं। ऐसे में आपको भी अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने तथा परीक्षा का परिणाम की चिंता न करते हुए अपनी मेहनत पर फोकस करने का मूल मंत्र दिया।
मौके पर विद्यालय प्रबंधक रमेश सकलानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान, पूर्व बीडीसी पवन पांडेय, बीडीसी प्रभाकर पैन्यूली, विनोद चौहान, लक्ष्मण राणा, सुनील रतूड़ी, गजेंद्र खरोला, नवीन नेगी, अनामिका नैथानी, साक्षी रावत, उषा डंगवाल आदि मौजूद थे।