
• विधानसभा प्रभारी राजे नेगी बोले- जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन के मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी और सड़क
सोमवार शाम गौतम ने ऋषिकेश पहुंचने के बाद नेपालीफार्म और शहर में हरिद्वार रोड स्थित एसबीएम काम्प्लेक्स के निकट पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए राजनीति में आए हैं। दिल्ली मॉडल ने देश को इसकी झलक भी दिखा दी है। उत्तराखंड में भी दिल्ली के विकास मॉडल को जमीन पर उतारा जाएगा।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गौतम ने कहा कि आप के कार्यकर्ता उत्तराखंड के गांव-गांव तक दिल्ली के विकास मॉडल को पहुंचा रहे हैं। पार्टी बूथस्तर पर खुद को मजबूत करने में जुटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह आमजन को भाजपा और काग्रेस की मानसिकता से बाहर निकालने के लिए अभियान चलाएं।
इस दौरान ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि मिशन 2022 का चुनाव जनता के सवालों के साथ लड़ा और जीता जाएगा। बीते 21 वर्षों में उत्तराखंड को उसका हक नहीं दिया गया है। जनता आज भी अपने मूलभूत समस्याओं से ही जूझ रही हे।
इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, चंद्रमोहन भट्ट, गोविंद रावत, देवराज नेगी, कमलेश्वर ज़खमोला, पंकज गुसाईं, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, सीता पयाल, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, भारती, कुसुम राठी, प्रभात झा, जगदीश कोहली, हिमांशु नेगी, नीरज कश्यप, अंकित डबराल, समीर, शुभम कुकरेती, बबलू, ऋषि, आशु पाल, सतेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।