
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में रामझूला के समीप सड़क पर एक निराश्रित पशु के अचानक सामने आने से स्कूटी सवार एक शख्स की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार सुबह गाजीपुर, दिल्ली निवासी दिव्यांशु (32) पुत्र सुरेंद्र सिंह किराए की स्कूटी हायर कर नीलकंठ दर्शन को निकला था। इसीबीच रामझूला पुल के नजदीक अचानक उसकी स्कूटी के सामने सड़क पर एक गाय आ गई।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि गाय के सामने आने के चलते स्कूटी अनियंत्रित हुई और दिव्यांशु सड़क पर जा गिरा। आसपास के लोगों और परिजनों ने दिव्यांशु को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सिर पर गंभीर चोटें लगने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांशु को जख्मी हालत में उसके परिजन ही एम्स लेकर पहुंचे थे।
उधर, सड़कों पर घूमते निराश्रित पशुओं की वजह से दुर्घटना होने को लेकर स्थानीय भाजपाईयों में रोष है। उन्होंने इस मामले में नगर पंचायत अधिकारियों के रवैये को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने निराश्रित पशुओं के लिए शीघ्र इंतजाम नहीं करने पर आंदोलन की बात कही है।