
ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बूथ मैंनेजमेंट की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है। आज जंगपुरा दिल्ली के विधायक और उत्तराखंड के सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने कार्यकर्ताओं को बूथों की मजबूती के टिप्स दिए। कहा कि पार्टी उत्तराखंड में जनमुद्दों के साथ चुनाव में उतरेगी।
सोमवार को शहर स्थित पार्टी कार्यालय में दिल्ली के विधायक प्रवीण कुमार ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथों में पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए खास टिप्स दिए। कहा कि बूथों पर मजबूती से ही अच्छे नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में बूथों पर यूथ को खास जिम्मेदारियां दी जाएंगी। उनकी सपोर्ट के लिए महिला विंग तैनात रहेगी।
प्रवीण कुमार ने कहा कि बूथों की मजबूती के अलावा गांवों तक दिल्ली के विकास का मॉडल प्रचारित किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से बोले वे लोगों को भाजपा और काग्रेस की मानसिकता से बाहर निकाल का प्रयास करें।
बैठक से पूर्व कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रवीण कुमार का जोरदार स्वागत किया। मौके पर विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी, संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल, नीलम क्षेत्री, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, कंचन, सरदार निर्मल सिंह, पंकज गुसाईं, दिनेश कुलियाल, होम बहादुर क्षेत्री, चन्द्रमोहन भट्ट, सुनील वर्मा, अभिषेक थापा, राहुल थापा, पीयूष जोशी, सुनील सेमवाल, प्रभात झा, विक्रांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।