ठेकेदार महासंघ की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

रायवाला/ऋषिकेश। राजकीय ठेकेदार महासंघ की बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। जिसमें संगठन का चुनाव, लंबित भुगतान, डीएसआर रेट, टेंडर के प्रकार आदि शामिल रहे।
रविवार को सत्यनारायण मंदिर परिसर में महासंघ की बैठक ठेकेदार कुशाल सिंह राणा की अध्यक्षता और नरेश बिष्ट के संचालन में हुई। बैठक में भगवती सेमवाल, दिनेश पयाल, संजय पोखरियाल और शीशपाल सिंह पोखरियाल ने विभागों में लंबित भुगतान को शीघ्र प्रदान करने, छोटे ठेकेदारों का उत्पीड़न बंद करने, विभागों में बड़ी निविदा के स्थान पर छोटे निविदाएं निकालने की मांग सरकार से की।
भगवती सेमवाल ने बताया कि सभी निर्माण संबंधी सामग्रियों के रेट दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं, जबकि विभागों में डीएसआर दरें घट रही हैं। पहले जीएसटी 12 प्रतिशत लगाया जाता था, अब सरकार ने 18 प्रतिशत कर दिया है। जो कि ठेकेदारों के साथ सरासर अन्याय है। कहा कि महा संघ बर्दाश्त नहीं करेगा।
ठेकेदार शीशपाल सिंह पोखरियाल ने बताया कि बैठक में आगामी 13 नवंबर (रविवार) को राजकीय ठेकेदार महासंघ ऋषिकेश का चुनाव होगा। बैठक में विजय शर्मा, उदय सिंह असवाल, राजवीर रावत, हर्षपती सेमवाल, अनिल शर्मा, रमेश रांगड़, महेश चौहान, पिंकेश सैनी, सतेन्द्र रावत, दीपक राणा, पंकज रावत आदि मौजूद थे।