राजेश शर्मा बने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऋषिकेश के अध्यक्ष
गणेश रयाल को महामंत्री चुना गया, ऋषिकेश में उपनिदेशक सूचना ऑफिस खोलने की मांग
ऋषिकेश। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ऋषिकेश इकाई के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा और महामंत्री पद पर गणेश रयाल को चुना गया। इस दौरान यूनियन ने ऋषिकेश में उपनिदेशक सूचना का ऑफिस खोलने की मांग की।
गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा की अध्यक्षता में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक आयोजित की गई। आपसी सहमति और यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत नेगी की संस्तुति के बाद अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा और महामंत्री के पद पर गणेश रयाल का नाम घोषित किया गया। तय किया गया कि अध्यक्ष ओर महामंत्री कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
इस दौरान ऋषिकेश के पत्रकारों का कार्यक्षेत्र के तीन जनपदों देहरादून, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल में बंटे होने पर आ रही दिक्कतों के मद्देनजर ऋषिकेश में सूचना का उपनिदेशक कार्यालय खोलने जाने की आवश्यकता का प्रस्ताव पारित किया गया। बताया कि यूनियन की स्थानीय इकाई प्रदेश कार्यकारिणी के सहयोग से सूचना विभाग से यह मांग करेगी।
बैठक में हरीश तिवारी, विक्रम सिंह, दुर्गा नौटियाल, आशीष डोभाल, सुदीप पंचभैया, सूरजमणि सिलस्वाल, दिनेश सुरियाल, राजेंद्र सिंह भंडारी, राजीव कुमार, पंकज कौशल, रणवीर सिंह, बसंत कश्यप, नीरज गोयल, खुशबू गौतम आदि मौजूद थे।