खेल मैदान से सटे अतिक्रमण पर चली JCB
रायवाला। (चित्रवीर क्षेत्री की रिपोर्ट)। हरिद्वार राजमार्ग पर खेल मैदान से सटे अतिक्रमण पर आज युवा कल्याण विभाग का जेसीबी चला। कार्रवाई के दौरान मौके पर कब्जाधिरियों का विरोध पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते कोई काम नहीं आया।
मंगलवार को युवा कल्याण विभाग के अधिकारी पुलिस फोर्स और प्रांतीय रक्षक दल के साथ प्रतीतनगर स्थित खेल मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने जेसीबी के जरिए हरिद्वार मार्ग पर बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। जिसके चलते कई लोगां ने खुद ही अपना अतिक्रमण हटा दिया।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अवैध कब्जाधारियों को विभाग से पहले नोटिस जारी किए गए थे। साथ ही एसडीएम द्वारा भी निर्देशित किया गया था।
बता दें कि वर्ष 2005 से खेल मैदान युवा कल्याण विभाग के अधीन है। इसके लिए पूर्व ग्रामसभा द्वारा पंचायत की करीब 14 बीघा भूमि मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए विभाग को दी गई थी।