
Sports news : ऋषिकेश। तमिलनाडु में 12 से 14 मई तक आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के पावर लिफ्टर प्रणय पांथव और आचंल बिष्ट भी प्रतिभाग करेंगे। खेल प्रेमियों ने आज दोनों ही खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेल प्रेमियों ने पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी प्रंणय पांथव और राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल बिष्ट को फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि पावर लिफ्टिंग के खेल में अब महानगरों के साथ ही छोटे शहरों के खिलाड़ी भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं। महिलाएं भी इस खेल में पीछे नहीं हैं।
एसोसिएशन अध्यक्ष आरसी भट्ट व महासचिव दिनेश पैन्यूली ने कहा कि छोटे शहरों के खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। ऋषिकेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव मनीष कुकरेती ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड से करीब 20 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनका चयन हाल में ऋषिकेश में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में किया गया था।