उत्तराखंडएजुकेशन

Narendra Nagar: सोनी गांव में डिग्री कॉलेज का एनएसएस शिविर शुरू

NSS Camp : नरेंद्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय का सप्ताहव्यापी एनएसएस शिविर ग्रामसभा सोनी में शुरू हो गया। पहले दिन स्वयंसेवियों को शिविर के लक्ष्यों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए जागरूकता पर जोर दिया।

शनिवार को ग्रामसभा सोनी के पंचायत भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का शुभारंभ प्रधान चतर सिंह पुंडीर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सिंह पुंडीर, वरिष्ठ ग्रामीण कुँवर सिंह पुंडीर और प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार उभान ने किया। प्रो. उभान ने स्वयंसेवियों से नशा, बालिका शिक्षा, दहेज प्रथा, पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाने पर जोर दिया। चतर सिंह पुंडीर ने कहा कि हमें स्वयं में सेवा का भाव जागृत कर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने स्वयंसेवियों को शिविर के लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक जलस्रोतो का संरक्षण, प्रौढ़ व बालिका शिक्षा की जानकारी दी। डॉ. उमेश चंद्र मैठानी ने छात्रों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। डॉ. राजपाल सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस में भागीदारी से हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी मिलती है।

मौके पर डॉ. हिमांशु जोशी, डॉ. सुधा रानी, डॉ. संजय महर, डॉ. शैलजा रावत, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. नताशा, डॉ. चंदा नौटियाल, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. राकेश नौटियाल, डॉ. जीतेन्द्र नौटियाल, डॉ. विक्रम सिंह बर्त्वाल, अजय, भूपेंद्र, रमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button