आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछने खोतिला पहुंचे CM धामी
मुख्यमंत्री ने भारत-नेपाल सीमा पर आपदाग्रस्त क्षेत्र का हवाई और स्थलीय दौरा किया
पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर आपदा प्रभावित गांव रांथी (खोतिला) का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई और स्थलीय दौरा किया। प्रभावितों से मुलाकात के दौरान सीएम ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं आपदा में हताहत महिला के परिजनों समेतत छह परिवारों को राहत राशि का चेक भी सौंपे।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित गांव खोतिला पहुंचे। उन्होंने काली नदी के डैमेज किनारों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इससे पूर्व सीएम ने हवाई निरीक्षण कर प्रभावित क्षेत्र का हाल जाना। इसके बाद सीएम प्रभावितों के बीच पहुंचे। उन्होंने मुलाकात के दौरान उनकी समस्याएं जानीं, साथ ही उन्हें मदद के लिए आश्वस्त किया।
सीएम धामी ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सब प्रभावितों के साथ हैं। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को आपदा प्रभावितों के लिए रहने, खाने, और कपड़ों की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।
इसबीच मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित 6 परिवारों को राहत राशि के चेक सौंपे। जिसमें मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपये की राहत राशि भी दी गई। अन्य आपदा प्रभावितों को भी जल्द राहत राशि की कार्यवाही की जा रही है। बताया कि इसके अलावा शेष प्रभावित परिवारों को भी जल्द सहायता राशि दी जाएगी।
मौके पर सांसद अजय टम्टा, धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, सीडीओ अनुराधा पाल, एसडीएम नंदन कुमार, अनुराग आर्य समेत अधिकारी मौजूद रहे।